New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/16/G72RHViVxMBCdirm5jdQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम अपनी पत्नी जेन युमिको इट्टोगी के साथ पांच दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं, इस दौरान थर्मन का औपचारिक स्वागत किया गया।
जानकारी के मुताबिक, शनमुगरत्नम का यह दौरा भारत और सिंगापुर के बीच कूटनीतिक संबंधों के 60 साल पूरे होने के अवसर पर हो रहा है। उनका उद्देश्य विभिन क्षेत्रों में भारत-सिंगापुर के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है।
#WATCH | Delhi: President of Singapore Tharman Shanmugaratnam receives a ceremonial welcome at the forecourt of Rashtrapati Bhavan
— ANI (@ANI) January 16, 2025
(Source: President of India/Youtube) pic.twitter.com/TBhoHM7NU4