New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बंगलूरू के बनशंकरी स्टेज स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। मंदिर में दर्शन करने गए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के ब्रांडेड जूते, उसके मंदिर में प्रवेश के मात्र पांच मिनट बाद, चोरी हो गए।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 7:20 बजे मंदिर पहुंचे और अपने जूते मंदिर के बाहर ही रखकर पूजा करने गए। दर्शन सिर्फ पांच मिनट में पूरा करके जब वह बाहर आए, तो देखा कि उनके जूते गायब थे। चोरी की गई जूते की कीमत लगभग 16,000 रुपए बताई जा रही है। इंजीनियर ने इस घटना की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)