/anm-hindi/media/media_files/2025/05/26/Ld9rhJ5dpTZfXAi7dUs0.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट के गहराने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना एक विस्फोटक आरोप लगाने के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गई हैं। उनकी पार्टी अवामी लीग द्वारा जारी एक ऑडियो संदेश में उन्होंने देश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पर तीखा हमला किया।
शिकायत करते हुए हसीना ने कहा, ''वह (यूनुस) आतंकवादियों की मदद से सत्ता में आया था। अब देश पर आतंकवादियों का शासन है।'' ऑडियो संदेश में उन्होंने यह भी कहा, ''मेरे पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान ने अमेरिका की सेंट मार्टिन द्वीप की मांग को स्वीकार नहीं किया था। और इसी वजह से उन्हें अपनी जान देनी पड़ी। मैंने सत्ता में बने रहने के लिए देश को बेचने के बारे में कभी नहीं सोचा था।'' उन्होंने सवाल उठाया, ''अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसे पूरा देश प्यार करता हो, पूरी दुनिया प्यार करती हो, आज सत्ता में आने के बाद देश का ऐसा हश्र करे, तो क्या यह देश के लिए दुर्भाग्य नहीं है?''
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)