Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/09/qWLhI9WnuqaxN5ztxASF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में तीसरे दिन यानी बुधवार को वक्फ संशोधन अधिनियम पर चर्चा की मांग की गई और जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा के अंदर आप विधायक मेहराज मलिक ने पीडीपी के नेता वहीद पारा से कहा कि तुमने बीजेपी के साथ मिलकर गद्दारी की है। सदन में हंगामे के बाद बीजेपी विधायक विक्रम रंधावा ने आप विधायक मेहराज मलिक के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, ‘उन्होंने हिंदुओं को गाली दी है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है कि हिंदू तिलक लगाने का पाप करता है। हम उन्हें जवाब देंगे।
#WATCH | Jammu: AAP MLA Mehraaj Malik gets into a heated argument with PDP MLA Waheed Para inside the J&K legislative assembly. pic.twitter.com/O5AX1MO7ff
— ANI (@ANI) April 9, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)