New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/14/cGHKxdwXScPjW0CBHCYC.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में आज लोहे की रॉड लेकर आए एक शख्स ने अचानक वहां मौजूद सभी श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया। इस अचानक हमले में वहां मौजूद करीब पांच लोग घायल हो गए। हमलावर आज मंदिर में घुसा और अचानक श्रद्धालुओं पर हमला करना शुरू कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, ये पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने हमलावर को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने बताया, "हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की पूरी जांच की जा रही है।" घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Man armed with iron rod attacks devotees at Golden Temple in Amritsar-five injured pic.twitter.com/EGV66btccd
— Punjab Times (@punjabtimes) March 14, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)