/anm-hindi/media/media_files/2025/03/03/QQseZtJR3nuELF6su4rM.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोवित कटियार ने मौसम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के बहुत सक्रिय होने के कारण आज दोपहर हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रही... आज, 3 मार्च को चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है... कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी... हमने कुल्लू के ऊंचे इलाकों चंबा, कांगड़ा और लाहौल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।"
#WATCH | Shimla: Senior Scientist IMD Himachal Pradesh, Shobhit Katiyar, says, "In the last 24 hours, the weather in Himachal Pradesh is mainly dry, but because of a very active western disturbance...due to which today afternoon mild rainfall and snowfall is continued... Today,… pic.twitter.com/4LkFEs2cKj
— ANI (@ANI) March 3, 2025