/anm-hindi/media/media_files/pCkwp8qdFzlUnR2arEtJ.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ाई गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी दी गई कि किसी भी सूरत में सलमान खान को नहीं बख्शा जाएगा। इसके बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग कर मामले को खत्म करने की सलाह दी है।/anm-hindi/media/media_files/6lgC6z9pvDXhpgn0LIoM.jpg)
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को धमकी देने वाला जो पोस्ट किया गया है, उसमें उस आरोपी के सुसाइड की बात भी कही गई है। साथ ही दाऊद इब्राहिम गैंग का साथ देने वालों को भी मारने की धमकी पोस्ट में दी गई है। मुंबई पुलिस ने पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। वहीं, सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।
प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान )
— हरनाथ सिंह यादव (@harnathsinghmp) October 13, 2024
काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।
जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।
व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े… pic.twitter.com/1ywkry99Rq
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)