सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी, अब बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे विदेश मंत्री

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े एक हालिया खतरे के आकलन के बाद यह फैसला लिया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
s jaisankar

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े एक हालिया खतरे के आकलन के बाद यह फैसला लिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान से तनाव के बीच जयशंकर अब बुलेटप्रूफ कार में चलेंगे। दिल्ली में उनके आवास के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की खबरें आ रही हैं। जयशंकर को पहले से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है, जो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडो की ओर से प्रदान की जाती है। उनकी सुरक्षा के लिए 33 कमांडो की एक टीम 24 घंटे तैनात रहती है।