New Update
/anm-hindi/media/media_files/V4yFFaLm4br2LjhwtHa4.jpg)
Search operation in poonch
मंजीत सिंह, एएनएम न्यूज़, पुंछ : बिती रात पुंछ (poonch) नगर के अजाद मोहल्ला क्षेत्र में पुलस्त्य नदी (Pulastya River) और बेताड नाले के नजदीक संदिग्ध दिखाई देने के बाद सुरक्षाबलों (Force) द्वारा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी किया गया है। पुंछ नगर के आजोट गाँव, आजाद मोहल्ला पुरानी पुंछ से लेकर शेरे कश्मीर पुल तक भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार दो से तीन संदिग्ध को देखें जाने के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान (search operation ) जारी किया गया है।