New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/10/23/clash-at-petrol-pump-2025-10-23-19-09-58.jpg)
Clash at petrol pump
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना क्षेत्र के जसवन्तपुरा के सीएनजी पंप पर मंगलवार रात को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी व पंप कर्मी आपस में उलझ गए। जानकारी के मुताबिक, मांडल कस्बे के तत्कालीन और वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर सहायक निदेशक लोक सेवा के पद पर पदस्थापित छोटू लाल शर्मा ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ दिया। बदले में पंप कर्मी ने भी आरएएस अधिकारी पर हाथ उठा लिया।
SDM साहब चाहते तो अपने नंबर का इंतजार कर सकते थे ,
— खुरपेंच (@khurpenchh) October 22, 2025
लेकिन उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मी से तमाचा खाना उचित समझा । pic.twitter.com/UymubRbauy
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)