स्कूल बस ने मचाई तबाही, 12 लोगों को रौंदा

भोपाल की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब बाणगंगा चौराहे पर एक स्कूल बस ने कई वाहनों को रौंद डाला। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह हुई इस दर्दनाक घटना में 24 वर्षीय नर्सिंग छात्रा आयशा खान की मौके पर ही मौत हो गई,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
school bus

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भोपाल की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब बाणगंगा चौराहे पर एक स्कूल बस ने कई वाहनों को रौंद डाला। जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह हुई इस दर्दनाक घटना में 24 वर्षीय नर्सिंग छात्रा आयशा खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आयशा की शादी इसी महीने 14 मई को तय थी, और उसकी मां उस समय शादी के कार्ड बांटने बाहर गई हुई थीं। हादसे की भयावहता CCTV फुटेज में साफ नजर आई, जिसमें देखा गया कि तेज रफ्तार बस ने एक स्कूटी सवार युवती को करीब 50 फीट तक घसीट दिया।