/anm-hindi/media/media_files/TvWqLM1LMNmv7wuCaf72.jpg)
saved life of woman passenger
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: जैसलमेर स्टेशन(Jaisalmer Station) पर चलती ट्रेन संख्या 14703 पर चढ़ने की कोशिश के दौरान एक महिला यात्री(woman passenger) आज अपना नियंत्रण खो बैठी और महिला यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिरने ही वाली थी कि सतर्क आरपीएफ महिला कांस्टेबल ने उसकी जान बचा ली। जैसलमेर स्टेशन पर एक महिला यात्री आपने छोटे बच्चे के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान फिसल गई। वह महिला प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में घुसने ही वाली थी कि सतर्क आरपीएफ (RPF) महिला कांस्टेबल सुमन ने अकेले ही उसे प्लेटफॉर्म के और खींच लिया। महिला यात्री को बचने के दौरान सतर्क आरपीएफ महिला कांस्टेबल और वह महिला यात्री दोनों ही प्लेटफॉर्म के ऊपर गिर गई। महिला कांस्टेबल सुमन ने अपनी जान पर खेल कर त्वरित कार्रवाई की और सतर्कता के साथ इस महिला यात्री की जान बचाई।
/anm-hindi/media/post_attachments/8cb839a9-8af.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)