स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, अब सैटेलाइट तस्वीरों से भारत के हमले से पाकिस्तान में हुई तबाही का मंजर दिखाई दिया है। सैटेलाइट तस्वीरों से साफ है कि हमले में कई इमारतें तबाह हुई हैं और तस्वीरों से साफ पता लगता है कि हमले में बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए हैं।