/anm-hindi/media/media_files/2025/09/07/whatsapp-image-2025-21-2025-09-07-11-17-35.jpeg)
Samrat Choudhary
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में हजरतबल मजार की आधारशिला पर राष्ट्रीय प्रतीक के अपमान पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ का बार-बार अपमान किया है। केरल कांग्रेस ने बिहार को 'बीड़ी' कहकर उसका मज़ाक उड़ाया था। और अब कश्मीर में राष्ट्रीय प्रतीक पर हमला हुआ है, जिससे देश की जनता में रोष है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अशोक स्तंभ और अशोक चक्र भारत की एकता के प्रतीक हैं। इन पर हमला भारत पर हमला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और आरजेडी तभी टिक सकते हैं जब भारत रहेगा। इसलिए ऐसे हमलों को कभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता।
#WATCH | Patna: On J&K CM Omar Abdullah's statement on the viral video of a mob tarnishing the national emblem on the foundation stone of Hazratbal Shrine, Bihar Deputy CM Samrat Choudhary says, "...There are ongoing insults to PM Modi's mother by the Congress party and the… pic.twitter.com/ePOBlUwJZa
— ANI (@ANI) September 7, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)