/anm-hindi/media/media_files/2024/12/15/Ok5qNIK8ZTBEPj4Kw9vP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय सेना ने छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की 53वीं वर्षगांठ के अवसर पर सैनिक रत्न का आयोजन किया। पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने सैनिक रत्न ध्वज फहराकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा, "सैनिक रत्न का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित करना है, ताकि नई पीढ़ी फिट रह सके। कारगिल विजय दिवस हर साल कारगिल में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में मनाया जाता है। जब हम सब एक साथ आएंगे, तो नक्सलवाद अपने आप खत्म हो जाएगा।"
#WATCH | Raipur: Former Army Chief General V K Singh says, "The main objective of Soldierathon is to inspire people to stay fit so that the new generation can stay fit...Kargil Vijay Diwas is celebrated every year to commemorate India's victory over Pakistan in the Kargil… https://t.co/bEfXHhqWQypic.twitter.com/LEcPgRMJQt
— ANI (@ANI) December 15, 2024