/anm-hindi/media/media_files/2025/07/31/jagannath-2025-07-31-17-34-22.jpg)
jagannath
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओडिशा में उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया, जब पता चला कि चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइट अलीएक्सप्रेस भगवान जगन्नाथ की तस्वीर वाले पायदान (doormat) बेच रही है। जानकारी के मुताबिक, राज्य की उप मुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने इस कृत्य को 'अपमानजनक' बताया और अलीएक्सप्रेस से माफी की मांग की।
उन्होंने एक्स पर लिखा- महाप्रभु जगन्नाथ हर ओडिया के दिल और आत्मा से जुड़े हैं। मैं चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अली एक्सप्रेस द्वारा भगवान जगन्नाथ की तस्वीर वाले पायदान बेचने की कड़ी निंदा करती हूं। इसे तुरंत हटाया जाए और भक्तों से माफी मांगी जाए।
Jai Jagannath 🙏
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 31, 2025
We appeal to all devotees worldwide to raise their voice against this unacceptable act. The sacred image of Mahaprabhu Jagannath on a doormat sold by @AliExpress_EN is deeply offensive. Remove it, apologize, and ensure this never happens again. pic.twitter.com/rCAHpJViO5
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)