New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/15/YPMGp9npLdsFPfZct4sy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में जंगलचट्टी के पास खाई में मलबा और चट्टान गिरने से श्री बाबा केदारनाथ धाम जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम तक का मार्ग अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। पैदल मार्ग से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं, जिनमें सड़क क्षतिग्रस्त होने से पहले केदारनाथ धाम गए श्रद्धालु भी शामिल हैं, की प्रभावी सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।
#WATCH | Rudraprayag, Uttarakhand: The path leading to Shri Baba Kedarnath Dham was damaged due to debris and stone falling in the ravine near Jangalchatti.
— ANI (@ANI) June 15, 2025
The path from Sonprayag to Kedarnath Dham has been suspended till further orders. Effective security is being ensured for… pic.twitter.com/KWheVBk521