/anm-hindi/media/media_files/2025/02/27/MrO6PWVlkIDIHyqZUZ2X.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खुलकर बात की। नेता ने कहा, "उम्मीद थी कि मंत्रिपरिषद का विस्तार होगा। जब पूरा मंत्रिमंडल बना था, तो कुछ जगह खाली रखी गई थीं, जहां बीजेपी का कोटा था, तो उसी आधार पर मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। आज विस्तार में कुछ नया नहीं हो रहा है, इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है... आज जैसा होना था वैसा हो रहा है... इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है, इसका विस्तार जैसा होना था वैसा ही आज हो रहा है... बीजेपी में कोई अस्थिरता नहीं है। आरजेडी को अपना ख्याल रखना चाहिए।"
#WATCH | Patna, Bihar | On the Bihar Cabinet Expansion, RLM National President Upendra Kushwaha says, "It was already expected that the expansion of the Council of Ministers will happen. When the entire Council of Ministers was formed, some places were left vacant, in which BJP… pic.twitter.com/zY0O8m1IpJ
— ANI (@ANI) February 26, 2025