/anm-hindi/media/media_files/2025/03/01/qLBxW4dXG1CfxRKADBBy.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चमोली में हिमस्खलन में फंसे बीआरओ के मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जोशीमठ में आपदा नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी सेना मिलकर बर्फ को तेजी से हटाने का काम करें। उन्होंने यह भी कहा कि निकाले गए मजदूरों का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने माणा में हेलीपैड को प्राथमिकता पर खोलने के निर्देश दिए हैं और जोशीमठ स्थित आर्मी अस्पताल, जिला अस्पताल और ऋषिकेश स्थित एम्स में पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से घायलों को निकालने की भी तैयारी की जाए, जो कल माणा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे।
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami today reviewed the relief and rescue operations underway in Chamoli to rescue BRO workers trapped in an avalanche. The Chief Minister has instructed the officials to conduct the search operation speedily. He said that a disaster control room… pic.twitter.com/7b87A5CKyK
— ANI (@ANI) February 28, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)