New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/02/M1Z4r7n6BSWbGyn8Kqrk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "हम दिल्ली चुनाव जीतने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल की निराशा उनके बयानों में दिखाई दे रही है। पिछले 15 सालों में उन्होंने ऐसे बयान दिए हैं, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी पड़ी है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से नाराज है। इस (बजट) का भी दिल्ली की जनता स्वागत करेगी।"
#WATCH | Union Minister Hardeep Singh Puri says "We are going to win the Delhi elections. The desperation and frustration level of Arvind Kejriwal can be seen in his statements...In the last 15 years, he has made statements for which he has had to apologise. The people of Delhi… pic.twitter.com/ZVI7Pagp36
— ANI (@ANI) February 2, 2025