/anm-hindi/media/media_files/2025/01/22/IhxpaYYCFgNPtlQ8QtZT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, देशभर में जहां भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार है, वहां विकास बहुत तेज गति से हो रहा है। पिछले एक दशक से दिल्ली में कई विकास कार्य रुके हुए हैं, केंद्र सरकार की कोई भी परियोजना दिल्ली में लागू नहीं हुई है। दिल्ली में यमुना नदी जहरीली हो गई है, पीने के पानी की तो बात ही छोड़िए, इसमें नहाना भी असंभव है।
उन्होंने आगे कहा कि "दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं की गई है, लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने (आप) बड़े-बड़े वादे किए लेकिन उन्हें पूरा करने में विफल रहे। वे अब भविष्य में भी कोई वादा पूरा नहीं करने जा रहे हैं। भाजपा को दिल्ली में 'आपदा' हटाकर सत्ता में आना चाहिए।"
#WATCH | Dehradun | #DelhiElection2025 | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, " Across the country, wherever there is double engine govt which is under the leadership of PM Modi, in those places, development is happening at a very fast pace. For the last decade, many of the… pic.twitter.com/YIMbuGJEX2
— ANI (@ANI) January 22, 2025