/anm-hindi/media/media_files/2025/01/28/DLM92crQ83jDbXXHRzhz.jpg)
Record budget can be allocated for railways
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 2024 में देश में कई रेल हादसे हुई हैं। और इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को कड़ी फटकार भी खानी पड़ी है।
केंद्र की ओर से रेलवे को मिलने वाला आवंटन हर साल पहले से ज़्यादा होता है। इसके बाद भी पिछले साल कई विपक्षी दलों ने आवाज़ उठाई थी कि काम नहीं हो रहा है। इस बार भी केंद्र सरकार विपक्ष की अनदेखी करते हुए रेलवे को मिलने वाले आवंटन में इज़ाफा करने जा रही है।
नरेंद्र मोदी सरकार 1 फरवरी को पेश होने वाले आगामी केंद्रीय बजट में रेलवे क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाओं की उम्मीद कर रही है। 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद से कई बड़े बदलाव हुए हैं। बजट में भी वे बदलाव देखने को मिले हैं। 2017-18 में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रेल बजट को आम बजट में मिलाकर एक बड़ा बदलाव किया था। तब से रेल बजट आम बजट के साथ ही पेश किया जाता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह दूसरा बजट होगा। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था, जिसके बाद मोदी 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
देश के मौजूदा विकास मॉडल को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार सरकार रेलवे के लिए रिकॉर्ड बजट आवंटित कर सकती है। पिछले साल 23 जुलाई को पेश किए गए बजट में सरकार ने रेलवे के लिए रिकॉर्ड करीब 2,62,200 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की थी। इसमें से अब तक 80 फीसदी राशि खर्च हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार सरकार रेलवे बजट में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, जिससे रेलवे के लिए आवंटित बजट करीब 3 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा।