New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/04/A8B25Cbgn9BNJy23pgOL.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में असम में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं। लेकिन आज श्रीभूमि असम में पंचायत चुनाव के बाद एक बार फिर 8 मतदान केंद्रों पर दोबारा चुनाव हो रहे हैं। चुनाव आयोग के निर्देश पर यह दोबारा चुनाव कराए गए हैं। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH | Sribhumi, Assam | Re-polling for Panchayat elections underway at 8 stations in Assam's Sribhumi. pic.twitter.com/6bc4yZwQ2I
— ANI (@ANI) May 4, 2025