New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/05/randhir-jaiswal-2025-08-05-11-07-17.jpg)
Randhir Jaiswal
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने रूस से तेल आयात करने पर भारत पर भारी टैरिफ लगा दिया है। लेकिन इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिका के खिलाफ ही एक सनसनीखेज जानकारी सामने रखी है। आज एक बयान में उन्होंने कहा, "अमेरिका अपने परमाणु उद्योग के लिए रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के लिए पैलेडियम, और उर्वरक व अन्य रसायनों का आयात जारी रखे हुए है।" यानी, रूस से आयात के लिए भारत की आलोचना करते हुए, असल में अमेरिका खुद रूस से आयात जारी रखे हुए है। भारत की इस प्रतिक्रिया से अमेरिका काफी दबाव में है।
US continues to import from Russia uranium hexafluoride for its nuclear industry, palladium for EV industry, fertilisers: MEA
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)