/anm-hindi/media/media_files/2025/10/30/bjp-2025-10-30-11-17-41.jpg)
Ramkripal Yadav
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दानापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान कड़ा बयान देते हुए कहा, "यह राम और रावण की लड़ाई है और रावण की हार निश्चित है।"
उन्होंने कहा, "आज दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के आगमन से दानापुर की जनता उत्साहित है। भाजपा सरकार के विकास कार्य लोगों के सामने स्पष्ट हैं। हमने पहले भी सेवा की है और आगे भी जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी कोशिश करेंगे।"
रामकृपाल यादव के बयान से साफ़ हो गया कि वे इस चुनाव को भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के ख़िलाफ़, नैतिकता और विकास की राजनीति के ख़िलाफ़ लड़ाई के रूप में देखते हैं। उन्होंने दावा किया, "लोग जानते हैं कि किसने उनके लिए काम किया है और किसने सिर्फ़ वादे किए हैं।"
#WATCH | Patna, Bihar: BJP candidate from Danapur assembly seat, Ram Kripal Yadav says, "... The people of Danapur are excited because Delhi CM Rekha Gupta is here... We have had the opportunity to serve, and going further, I will try to solve the problems of the people. It is a… https://t.co/BBvNDiq6Tzpic.twitter.com/H1PxZOnZgn
— ANI (@ANI) October 29, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)