/anm-hindi/media/media_files/oeU6GxbfASqeeviZYfaC.jpg)
AAP MP Harbhajan Singh
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह का बयान सामने आया है। हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सभी रामभक्तों को बधाई दी है।
Jai Shri Ram 🙏 22/1/24 #RamMandir ❤️🙏 #AyodhaRamMandirpic.twitter.com/9ZTdLcr5QJ
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 14, 2024
टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर और आप सासंद हरभजन सिंह ने कहा, बस कुछ ही दिन बात है जब आप ही तरह मेरी भी रामलला से मुलाकात होगी। वो भी साक्षात। हम सब भारतवासियों के लिए बहुत बड़ा दिन है। सभी राम भक्तों को सबसे पहले मेरा प्रणाम..22 जनवरी को हम सबके रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। आप की तरह मैं भी 22 जनवरी का इंतजार कर रहा हूं। ये एक ऐतिहासिक दिन है। पूरे विश्व का सपना पूरा होने जा रहा है… पूरे भारतवासी में खुशी की लहर है…। हरभजन सिंह ने कहा, ”सबसे पहले बधाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं और फिर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। क्योंकि ये एक ऐसा मंदिर बनने जा रहा है.. एक ऐसा ऐताहिसिक स्थान बनने जा रहा है। जहां पर बहुत सारे लोग आएंगे और रामनगरी में भगवान राम के दर्शन करके अपने आपको निहाल करेंगे। एक बार फिर आप सबको बहुत-बहुत बधाई। भगवान राम हम सब पर कृपा बना रखे। जय श्रीराम।”