/anm-hindi/media/media_files/2025/07/26/rajnath-2025-07-26-10-45-25.jpg)
rajnath
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सुबह राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर 1999 के कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद सैनिकों की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ प्रमुख रक्षा अध्यक्ष, वायु सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख और उप सेना प्रमुख भी मौजूद थे।
इस गौरवशाली दिवस पर, देशवासियों ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सैनिकों को नमन किया। राजधानी स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह भावुक माहौल में सम्पन्न हुआ, जहाँ सैन्य बैंड की मातमी धुनों ने राष्ट्रीय गौरव और बलिदान की स्मृतियों को प्रतिध्वनित किया। रक्षा मंत्री ने कहा, "देश की सीमाओं की रक्षा में कारगिल के वीरों द्वारा दिखाए गए साहस को इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा। उनका बलिदान राष्ट्र के लिए प्रेरणा है।"
#WATCH | Kargil Vijay Diwas | Delhi: Defence Minister Rajnath Singh lays wreath at the National War Memorial to pay tribute to those who laid down their lives in the line of duty during the Kargil War in 1999. Chief of Defence Staff, Chief of Air Staff, Chief of Naval Staff, and… pic.twitter.com/sW0w84oqS2
— ANI (@ANI) July 26, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)