शिबू सोरेन के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया शोक

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित देश के दिग्गजनेताओं ने शोक जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शिबू सोरेन जी,

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Rajnath Singh

Rajnath Singh

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित देश के दिग्गजनेताओं ने शोक जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शिबू सोरेन जी, झारखंड के उन कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे, जिन्होंने जीवन भर समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर आदिवासी समुदाय के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए संघर्ष किया। वे हमेशा जमीन और जनता से जुड़े रहे। मेरा उनसे पुराना परिचय था। उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।