New Update
/anm-hindi/media/media_files/zldXCiIWbokPy0gITabQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आज देश में अक्षय तृतीया (Akshay Tritiya) का त्योहार मनाया जा रहा है, लेकिन भारतीय समाज में परपंरा प्रचलित है कि अक्षय तृतीया के मौके पर बच्चों की शादियां कराई जाती हैं। जी हां, अक्षय तृतीया पर देश में बाल विवाह (Child Marriage) कराने की परंपरा है, लेकिन इस परंपरा को रुकवाने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट ने पंचों और सरपंचों को जिम्मेदारी सौंपी। उन्हें सख्त शब्दों में कहा गया है कि आज अक्षय तृतीया के मौके पर किसी भी बच्चे की जिंदगी बर्बाद नहीं होनी चाहिए।