‘राजभवन’ बना ‘लोकभवन’, राज्यपाल ने बदला नाम

इसका वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें राज्यपाल को ‘राज’ (आर,ए,जे) हटाते और ‘लोक’ (एल, ओ, के) स्थापित करते हुए देखा जा सकता है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
cv bose

'Raj Bhavan' becomes 'Lok Bhavan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में अब ‘राजभवन’ को नए नाम ‘लोकभवन’ के तौर पर जाना जाएगा। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को औपचारिक रूप से इस ऐतिहासिक नाम परिवर्तन की घोषणा की और स्वयं बोर्ड पर लिखे ‘राज’ शब्द को हटाकर उसकी जगह ‘लोक’ अक्षर लगाए। इसका वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें राज्यपाल को ‘राज’ (आर,ए,जे) हटाते और ‘लोक’ (एल, ओ, के) स्थापित करते हुए देखा जा सकता है।