/anm-hindi/media/media_files/2025/11/19/vegetable-prices-2025-11-19-11-48-27.jpg)
vegetable prices
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: शादी के सीजन और लगातार बारिश ने इस साल सब्ज़ी बाज़ार की हालत बिगाड़ दी है। बढ़ी हुई मांग और कम उत्पादन के चलते पिछले आठ–दस दिनों में मौसमी और बेमौसमी, दोनों तरह की सब्ज़ियों के दाम डेढ़ गुना तक बढ़ गए हैं।
भावों में आई इस तेज़ बढ़ोतरी ने आम आदमी की थाली महंगी कर दी है और घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ा है। व्यापारियों का कहना है कि शादी-ब्याह के मौसम में खपत बढ़ने से कीमतें ऊपर गई हैं, जबकि जानकारों का मानना है कि लगातार बारिश की वजह से बुआई प्रभावित होने से उत्पादन घटा है।
जानकारी के मुताबिक, निशातगंज, चौक समेत कई बाजारों में लौकी जो कुछ दिन पहले 30–40 रुपये किलो मिल रही थी, अब 60 रुपये किलो तक पहुंच गई है। कट्टू 50 रुपये किलो, गाजर 60 रुपये किलो और बैंगन भी 60 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, पत्तागोभी की कीमत घटकर 25 रुपये किलो रह गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)