बारिश ने मचाई तबाही!

हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में सोमवार रात हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस बार तबाही का केंद्र धर्मपुर बाज़ार रहा। जानकारी के मुताबिक, धर्मपुर का बस स्टैंड डूब गया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
heavy rain

heavy rain

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में सोमवार रात हुई भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस बार तबाही का केंद्र धर्मपुर बाज़ार रहा। जानकारी के मुताबिक, धर्मपुर का बस स्टैंड डूब गया है। बसें और कई गाड़ियाँ बह गई हैं। अब तक एक व्यक्ति के लापता होने की भी खबर है। भारी बारिश के कारण यहाँ बहने वाली सोन खड्ड का जलस्तर काफ़ी बढ़ गया है। यहाँ से होकर बहने वाली सोन खड्ड ने इतना भयानक रूप ले लिया कि तबाही मच गई।