New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/24/train-2025-07-24-10-44-53.jpg)
train
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गणेश पूजा जल्द ही आने वाली है। उससे पहले, मध्य रेलवे, मुंबई के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) डॉ. स्वप्निल नीला ने रेलवे की व्यवस्थाओं के बारे में कुछ खास जानकारी दी। उन्होंने बताया, "मध्य रेलवे गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष ट्रेनें चला रहा है। मध्य रेलवे ने 250 ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें 22 अगस्त से शुरू होंगी और 10 सितंबर तक चलेंगी। इन ट्रेनों की बुकिंग कल से शुरू होगी।"
#WATCH | Mumbai | Chief Public Relations Officer (CPRO), Central Railway, Dr. Swapnil Nila says, "On the occasion of Ganesh Chaturthi, special trains are being run by Central Railway. Central Railway has announced 250 trains...These trains will start operating from August 22nd… pic.twitter.com/F0T74sKb2p
— ANI (@ANI) July 23, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)