New Update
/anm-hindi/media/media_files/ODwuNHkpqBoayy3MJogV.jpg)
Rahul Gandhi "Go back Slogans"
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: रविवार को असम के नागांव जिले के अंबागन में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान भीड़ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ 'राहुल गांधी गो बैक' और 'एक अन्याय यात्रा' लिखे पोस्टर के साथ इकट्ठा हुई। घटना रविवार शाम की है, सोशल मीडिया पर जारी एक वायरल वीडियो में राहुल गांधी को सुरक्षा के लिए ले जाते हुए और भीड़ को अस्पष्ट नारे लगाते हुए दिखाया गया है।
#WATCH | Assam: A large number of people carrying posters of 'Rahul Gandhi go back' and 'Anyaya Yatra' held a protest against Congress leader Rahul Gandhi in the Ambagan area of Nagaon this evening. pic.twitter.com/e4fFIwqFSa
— ANI (@ANI) January 21, 2024