/anm-hindi/media/media_files/2025/04/28/tNolukmepenzgQRDuqt2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ओडिशा के बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने अब राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, "क्या ये लोग पाकिस्तानी एजेंट नहीं हैं? क्या मैं झूठ बोल रहा हूं जब मैं कहता हूं कि राहुल गांधी और उनके नेता देशद्रोही हैं? जो हमारी सेना का मनोबल तोड़ता है, जो भारतीयों के जख्मों पर नमक छिड़कता है और पाकिस्तान के साथ खड़ा होता है, उसे सभी भारतीय देशद्रोही कहेंगे। अभी एक और बयान आया है। शायद वह कांग्रेस के कश्मीर अध्यक्ष हैं जिन्होंने कहा था कि युद्ध नहीं होना चाहिए। वह पाकिस्तान के सामने हाथ मिला रहे हैं। क्या पाकिस्तान में हमें छूने की हिम्मत है? और वह पाकिस्तान के सामने हाथ मिला रहे हैं। भारत ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगा। लोग उनसे सवाल करेंगे और इन देशद्रोहियों को जवाब देना होगा।"
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: BJP MP Sambit Patra says, "... Are these people not Pakistani agents? Am I lying when I say that Rahul Gandhi and his leaders are traitors? The one who breaks the morale of our army, those who put salt on Indians' wounds and stands with Pakistan,… https://t.co/rlb0Ged8MEpic.twitter.com/cQSFtoKF6g
— ANI (@ANI) April 28, 2025