ये कहावत सच साबित कर मौत के मुंह से बाहर आया ये व्यक्ति (वीडियो)

सभी को इस बात कि भी जल्दी  रहती कि वो वाहन पहले चढ़ जाए, साथ ही ज्यादातर लोगो को यात्रा के दौरान खिड़की के पास बैठना या गेट के सामने खड़े होकर ट्रेन में सफर करना काफी पसंद है। लेकिन ये शोक उनके जान पर भी हावी पड़ सकती है इस बात से बेखौफ रहते है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
came out of the mouth of death

came out of the mouth of death

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: हर जगह में देखा जाता है कि लोगो को यातायात के दौरान काफी जल्दी होती है। सभी को इस बात कि भी जल्दी  रहती कि वो वाहन पहले चढ़ जाए, साथ ही ज्यादातर लोगो को यात्रा के दौरान खिड़की के पास बैठना या गेट के सामने खड़े होकर ट्रेन (Train) में सफर करना काफी पसंद है। लेकिन ये शोक उनके जान पर भी हावी पड़ सकती है इस बात से बेखौफ रहते है। हालाँकि इस वजह से कई लोगो को जानलेवा दुर्घटना का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक घटना घटी गडवाल रेलवे स्टेशन पर। लेकिन कहते है ना ''जाको रखे साई मार सखे ना कोई'' ये कहावत उन पर सच साबित हुई और वो व्यक्ति मौत के मुंह से बाहर आ गया। दरअसल इस दौरान गडवाल रेलवे स्टेशन (Gadwal Railway Station) पर आरपीएफ (RPF) के एएसआई वाई नागराजू ने प्लेटफॉर्म और चलती ट्रेन के बीच फंसे एक व्यक्ति की जान बचाकर सराहनीय काम किया है जितनी काफी तारीफ हो रही है। चलिए देखे ये वीडियो।