New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/11/10/whatsapp-image-2025-15-2025-11-10-12-15-56.jpeg)
protest at India Gate
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजधानी समेत एनसीआर में पराली जलाने की घटनाओं व वाहनों से निकलने वाले धुएं ने हवा में पीएम2.5 को घोल दिया है। ऐसे में लगातार चौथे दिन हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार रही। जानकारी के मुताबिक, ऐसे हालातों से तंग आकर रविवार को दिल्लीवासियों के सब्र का बांध टूट गया। दिल्ली के निवासियों ने इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मांग की है कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए नीतियां बनाए। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया है।
#WATCH | Heavy security deployed at India Gate as residents of Delhi hold a protest demanding that the government formulate policies to curb air pollution in the National Capital region. pic.twitter.com/llkiCPYGS1
— ANI (@ANI) November 9, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)