एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, "उपमुख्यमंत्री के आदेश पर गठित चार सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रिंसिपल को हटा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आरोप पत्र दिया गया है और तीन अन्य को बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में बता दें कि 15 नवंबर को झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।