Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/27/igmXzeu7UXZK3Mv57Frb.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड पर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, "उपमुख्यमंत्री के आदेश पर गठित चार सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज के प्रिंसिपल को हटा दिया गया है।
Jhansi Medical College fire incident | Based on the investigation report of the four-member committee constituted on the instructions of the Deputy CM, the Principal of the college has been removed. The Chief Medical Superintendent of the college has been charge sheeted and three…
— ANI (@ANI) November 27, 2024
जानकारी के मुताबिक कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आरोप पत्र दिया गया है और तीन अन्य को बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में बता दें कि 15 नवंबर को झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी।