/anm-hindi/media/media_files/2025/02/24/Yj0OcKiDl8P6IAR0GReA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपने भाषण के दौरान मध्य प्रदेश को लेकर बड़ा दावा किया। भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। वर्तमान में राज्य बिजली अधिशेष में है। वर्तमान में इस राज्य की बिजली उत्पादन क्षमता 31,000 मेगावाट है, जिसमें से 30% स्वच्छ ऊर्जा से आती है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा, "रीवा सोलर पार्क देश की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजनाओं में से एक है और इसके अलावा यहां ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का भी सफलतापूर्वक निर्माण किया गया है।"
#WATCH | Madhya Pradesh: At the Global Investors Summit in Bhopal, Prime Minister Narendra Modi says "Madhya Pradesh has benefited from the energy sector boom. Today, Madhya Pradesh is a power surplus, with a 31,000 MW power generation capacity, 30% of which comes from clean… pic.twitter.com/Lz8mSAfbrf
— ANI (@ANI) February 24, 2025