/anm-hindi/media/media_files/QYhnLnibw961eRHfZEDv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस समय अपने ऑस्ट्रेलिया (PM Modi in Australia) दौरे पर हैं। आज उनका सिडनी में बड़ा कार्यक्रम होगा। सिडनी में पीएम मोदी का स्वागत खास और अलग अंदाज में किया गया है। रिक्रियेश्नल एयरक्राफ्ट की मदद से पीएम मोदी के स्वागत में यहां आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखा गया। बता दें कि पीएम मोदी का प्रधानमंत्री के तौर पर यह दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा है।
Plane traces 'Welcome Modi' message in Sydney sky ahead of big diaspora event
— ANI Digital (@ani_digital) May 23, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/LuEYbQohkK#PMModi #Australia #Sydney #PMModiInSydney pic.twitter.com/PA7HTHpeh0