New Update
/anm-hindi/media/media_files/kBZMG4wGYkVEoJiEBc1a.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : स्वतंत्रता दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं। 10 करोड़ महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। जब महिलाएं आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो जाती हैं तो वे परिवार की निर्णय लेने की प्रणाली का हिस्सा बन जाती हैं जिससे सामाजिक परिवर्तन होता है। अब तक देश में एसएचजी को 9 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।”
#IndependenceDay2024 | PM Modi says, "In last 10 years, 10 crore women joined women self-help groups. 10 crore women are becoming financially independent. When women become financially independent they become part of the decision-making system in a household leading to social… pic.twitter.com/lmbsuZ84ut
— ANI (@ANI) August 15, 2024