प्रधानमंत्री मोदी ने की स्कूली बच्चों से बातचीत

प्रधानमंत्री ने मौके पर मौजूद स्कूली बच्चों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी कविता की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने उसकी प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर स्टेशन का माहौल उत्साह से भर गया। प्रधानमंत्री ने मौके पर मौजूद स्कूली बच्चों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी कविता की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मोदी ने उसकी प्रशंसा करते हुए शाबाशी दी।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने काशी के बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा “वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन के दौरान विद्यार्थियों ने ‘विकसित भारत’ विषय पर सुंदर कविताएँ और चित्र प्रस्तुत किए। काशी के सांसद के रूप में मुझे गर्व है कि मेरे शहर के बच्चे इतने प्रतिभाशाली हैं।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि इन बच्चों का कवि सम्मेलन काशी में आयोजित किया जाए, और कुछ बच्चों को देशभर में उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले।