New Update
/anm-hindi/media/media_files/uPoLCUCXcqcN8Hv7FDvI.jpg)
Medicine prices reduced
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज से कम हुए इन 54 जरूरी दवाओं के दाम जिससे आम लोगो को बड़ी राहत मिलेगी। जिन दवाओं के दाम में कटौती हुई है, उनमें डायबिटीज, हार्ट, कान की बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं के साथ मल्टीविटामिन आदि भी शामिल हैं। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
कई जरूरी दवाओं के दाम कम करने का ये फैसला नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) की 124वीं बैठक में लिया गया। बैठक में 54 दवा फॉर्मुलेशन और 8 विशेष दवाओं के दाम को कम करने का फैसला लिया गया।