राष्ट्रपति मुर्मू आज भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए जाएंगे सबरीमाला मंदिर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। वह मंगलवार शाम चार दिवसीय दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचीं थीं।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Draupadi Murmu

Draupadi Murmu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। वह मंगलवार शाम चार दिवसीय दौरे पर तिरुवनंतपुरम पहुंचीं थीं। बुधवार सुबह राष्ट्रपति का काफिला राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ, जहां से हेलिकॉप्टर के जरिए वे पठानमथिट्टा जिले के प्रामदाम हेलीपैड पहुंचीं। वहां से पंबा घाटी और फिर सबरीमाला के लिए रवाना हुईं।

त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति की यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वह स्वामी अयप्पा रोड और पारंपरिक पैदल मार्ग से पांच गाड़ियों के काफिले और एक एंबुलेंस के साथ सबरीमाला स्थित मुख्य मंदिर (सन्निधानम) पहुंचेंगी। सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है और हाल ही में इसका रिहर्सल भी किया गया।