राष्ट्रपति मुर्मु ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति बनने पर दी बधाई

सी.पी. राधाकृष्णन मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति के रूप में चुन लिए गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। उन्हें कुल 452 मत मिले।   

author-image
Jagganath Mondal
New Update
murmu

Draupadi Murmu

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सी.पी. राधाकृष्णन मंगलवार को देश के उपराष्ट्रपति के रूप में चुन लिए गए हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की। उन्हें कुल 452 मत मिले।   

जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए राधाकृष्णन को बधाई दी और कहा कि सार्वजनिक जीवन में उनके दशकों का अनुभव राष्ट्र की प्रगति में सहायक होगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राधाकृष्णन का जीवन समाज सेवा और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित रहा है और वे एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति साबित होंगे।