/anm-hindi/media/media_files/2025/05/08/iWcd438rtFFpSrBH0fZi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन करके पहलगांव आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूर्ण समर्थन और एकजुटता व्यक्त की। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति लूला को उनकी सहानुभूति के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस वर्ष ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता के लिए ब्राजील को भी बधाई दी।
MEA tweets, "President Lula de Silva of Brazil called PM Narendra Modi and conveyed condolences at the loss of lives in the terrorist attack in Pahalgam, India. He expressed support and solidarity with India in its fight against terrorism. PM thanked President Lula for his… pic.twitter.com/0Zt8qKT4VE
— ANI (@ANI) May 8, 2025