स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सिंगापुर में आम चुनावों की तैयारी तेज हो गई है। देश की संसद मंगलवार को भंग कर दी गई। इसके बाद आम चुनावों का रास्ता साफ हो गया। अब चुनाव विभाग की ओर से मतदान की तारीखों का एलान होना बाकी है। वहीं राजनीतिक दलों ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ पीएपी और विपक्षी वर्कर्स पार्टी के बीच है।