/anm-hindi/media/media_files/2025/09/08/police-car-2025-09-08-18-40-58.jpg)
police car
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, यहां पुलिस का एक वाहन अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गया था। इस हादसे में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अब इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में पुलिस के वाहन को पुल से नीचे गिरते हुए देखा जा सकता है। वहीं शिप्रा नदी का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है, जिससे लापता पुलिसकर्मियों की तलाश करने में समस्या आ रही है।
उज्जैन
— SanjayGupta_Journalist (@sanjaygupta1304) September 8, 2025
बड़नगर ब्रिज से क्षिप्रा नदी में पुलिसकर्मियों की कार गिरने का आया सीसीटीवी फुटेज सामने, ब्रिज से लेफ्ट साइड गिरि थी कार, अब तक एएसआई सहित महिला आरक्षक की तलाश जारी. Ti का हो चुका निधन pic.twitter.com/NXuEh3gUKb
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)