/anm-hindi/media/media_files/2024/11/03/MQBJpba7Rqq5YF6CqWXP.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: यूपी के गाजीपुर में तीन लोग योगी आदित्यनाथ के मठ का संत बताकर और भगवा कपड़े पहनकर भीख मांग रहे थे। गांव के लोगों को इनपर शक हुआ। ग्रामीणों ने जब उनसे पूछताछ की, तो तीनों घबरा गए और गांववालों से बहस करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को संदिग्ध मानते हुए और कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी।
सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना नाम सोहराब खान, शहजाद खान और नियाद बताया। तीनों ने बताया कि वे मऊ जिले के दोहरीघाट स्थित अतरसावां गांव के रहने वाले हैं। इस पर भड़के हुए ग्रामीणों ने मुस्लिम समुदाय के तीनों लोगों को पकड़कर पुलिस को जानकारी दी। लोगो की शिकायत पर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
गाजीपुर में भगवा भेष में मुस्लिम समुदाय के 3 लोग मांग रहे भीख
— Aviral Singh (@aviralsingh15) November 2, 2024
भीख मांग रहे तीनों तथा कथित साधुओं को ग्रामीणों ने धर लिया।
पुलिस ने तीनों भिखागियों पर केस दर्ज कर किया गिरफ्तार
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सुकहा गांव का मामला#Gahzipur@BJP4UP@ghazipurpolice@Uppolicepic.twitter.com/0yHyA7v5Y2