New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/12/0reJ66Y1zI1xVXQf07bs.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ पुलिस और 27वीं आईटीबीपी बटालियन के संयुक्त अभियान में आज जिले के महला मानपुर अंबागढ़ चौकी से वामपंथी उग्रवादी (एलडब्ल्यूई) और ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) मोहन गावड़े को गिरफ्तार किया गया। आईटीबीपी ने कहा, "मोहन इलाके में माओवादियों के लिए रसद पहुंचाने और जबरन वसूली करने में अहम भूमिका निभा रहा था।" इस माओवादी नेता की गिरफ्तारी से इस क्षेत्र में माओवादियों का प्रभाव काफी कम होने की उम्मीद है।
#WATCH | Chhattisgarh: With persistent efforts of Chhattisgarh Police and 27th Battalion ITBP, one LWE OGW Mohan Gawde has been arrested in Mohla Manpur Ambagarh Chowki District today. He was instrumental in the supply of logistics and collection of Levy/Funds for Left Wing… pic.twitter.com/VaMLSPILha
— ANI (@ANI) March 12, 2025